


ये पुराने जमाने से चली आ रही है. पहले लोग बातों को संवाद स्थापित करने और लेन देन करने का एक मुख्य साधन था. मेला में लोग सामाजिक कार्यों को एक दूसरे से साझा करते थे. आज मोबाइल के जमाने में भी लोगों की रुचि है. इससे समाज में एकजुटता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि जो भी कंपनी कोयला खनन में काम कर रही है वो स्थानीय लोगों को रोजगार और उचित मुआवजा दे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्थानीय लोगों को रोजगार और उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है.
इन सब मामलों में हमारी गठबंधन की सरकार समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि इस जतरा मेला के माध्यम एकजुट होकर मोहब्बत बांटने का काम करना है. जतरा कमिटी के अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने अतिथियों का स्वागत किया.
मौके पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी मोती उर रहमान, मोहमद जुबेर, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, बरियातू प्रखंड अध्यक्ष रिग्न प्रसाद, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव,वाजिद, हसमद अंसारी, फूलचंद यादव, मनोज पासवान आदि मौजूद थे.