


परिजनों को लगा कि महिला गुस्से में आकर कहीं चली गई है. इस दौरान परिजनो के द्वारा खोजबीन किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. रविवार को बेलवाड़ीह ग्राम के लोहराटोली में धान खेत के बीच स्थित कुआं से महिला एवं बच्ची का शव को कुआं में तैरता हुआ पाया गया. जिसके बाद गांव वाले और परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दिया. वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. महिला के पति ट्रक में खलासी का काम करता है और वह मूकबधिर है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के परिवार के लोगो ने फिहलाल कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई है. फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है.