लातेहार
10 वर्षीय बच्ची का शव कुआं से बरामद, दो दिनों से घर से थी लापता


रविवार की सुबह स्थानीय लागों उसका शव एक कुंआ में देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुंआ से बाहर निकाला गया. शव पर चोट के निशान पाये गये. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे.
उन्होने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. विधायक मृतका के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घड़ी में संयम से काम लेने की अपील की. 