cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍य

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार, गया जेल

बरवाडीह (लातेहार)।  थाना क्षेत्र के केचकी पंचायत के कचनपुर गांव में पारिवारिक विवाद के कारण संगीता देवी पति  प्रेम शंकर राम ने पिछले आठ नवंबर को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया था. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने बरवाडीह थाना में पति प्रेम शंकर राम पर लगातार प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चला कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है.  थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद तुरंत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पति द्वारा लंबे समय से पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button