बालूमाथ। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से पोस्ता एवं गांजा की खेती करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले कई दिनों से यह कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में सलैया पंचायत के आशुवे ग्राम में करीब तीन-चार एकड़ वन भूमि में लगी अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया. ट्रैक्टर की मदद से पोस्ते के पौधों को रौंद कर नष्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह खेती किसके द्वारा की गयी है, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद खेतिहरों के ऊपर कारवाई की जाएगी. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.