लातेहार
धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आती है सुख व समृद्धि: हरिकृष्णा सिंह


यहां कलशों की स्थापना कर अनुष्ठान शुरू किया गया. इस मौके पर पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया. बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. पूर्व विधायक ने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख व समृद्धि आती है और वातावरण में एक सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के लोगों ने इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया है.
उन्होने इस आयोजन में भाग लेने की अपील विधानसभा व जिला वासियों से की. कहा कि यज्ञ उस स्थान पर हो रही है जहां पर कभी राजा मेदनिया राय का आवास हुआ करता था. राजा मेदनिया राय एक ऐसे प्रतापी राजा थे, जो अपने प्रजा के बीच जाकर उनके दुख, दर्द को समझते थे और जिनके घर में दूध नहीं होती थी, उसके घर में गाय पहुंचाते थे. इस पवित्र स्थान पर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रही है. राजा मेदनिया हिंदू समाज व सनातन को आगे ले जाने के लिए हमेशा अग्रसर रहते थे. मौके पर बबन कुमार पासवान, गंगेश्वर यादव, सुमंत यादव, दरोगी यादव ,सत्यपाल प्रसाद, अंकित कुमार, निर्दोष कुमार, चुनु प्रसाद व विनय सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. 