cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

आर शरण संस्‍था ने किया नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन

शिविर में 110 ग्रामीणों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच कर दवाइयां दी गयी

 लातेहार। चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के चटुआग ग्राम के आदिम जनजाति बहुल परहिया (पीवीटीजी )टोला में गत रविवार को स्व डॉ रमेश शरण (पूर्व कुलपति, विनोबा भावे विश्वविद्यालय) की स्मृति में आर. शरण संस्था के तत्‍वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 110 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई.  इनमें 80 से अधिक परहिया (पीवीटीजी) समुदाय के सदस्य शामिल थे. इस दौरान वजन माप, रक्त जांच, हिमोग्लोबिन, मधुमेह, बीपी, जुखाम, बुखार खांसी, मलेरिया आदि की जांच की गयी. जांच में कई मरीजों में टीबी, कुष्ठ, लिवर रोग जैसी गंभीर बीमारियां पाई गईं. उन्‍हें तत्काल चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक दवाइयां दी गईं, शिविर में पाया गया कि पीवीटीजी समुदाय में कुपोषण गंभीर है. अधिकांश महिलाएं एनीमिया से और वृद्ध हड्डियों की कमजोरी व त्वचा रोगों से पीड़ित पाये गये. उन्‍हें भी ग्लूकोज़, आयरन सप्लीमेंट और हेल्थ टॉनिक उपलब्ध कराया गया। इस शिविर में सभी चिकित्सकों ने सपरिवार भाग लेकर अपनी सेवायें दी. शिविर में सेवानिवृत चिकित्सा पदाधिकारी डा अमरनाथ प्रसाद  व उसकी पत्नी रीना देवी, सदर अस्‍पताल, लातेहार के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद  व उनकी पत्नी पुष्पा देवी, बीडीएस बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र की डॉ अलीशा टोप्पो व उनके पति आलोक टोप्पो, चिकित्सीय सहायक चंदन कुमार व  प्रयोगशाला तकनीशियन मुजाहिद खान डीएमएलटी नागेन्द्र, ईसीजी तकनीशियन आदि ने अपनी सेवायें दी. डॉ  प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार, पुत्रवधू प्रियंका देवी, पोती शिवांशी और पोते श्रेष्ठ कुमार ने भी सहभागिता की. शिविर संचालन में मेडिकल कर्मी चंदन कुमार (रांची) मुजाहिद आलम (बालूमाथ) नागेंद्र कुमार, अरमान और रेहान (चंदवा) ने सक्रिय सहयोग दिया. शिविर के आयोजक समन्वयक आर शरण संस्था के प्रबंधक सुश्री प्रसाद ने कहा कि डॉ. रमेश शरण सदैव ग्रामीण और वंचित समुदायों के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते रहे. उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सा दल को टोले तक पहुंचने के लिए करीब एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, क्योंकि वहां तक सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को ईलाज और दवा उपलब्ध कराने के लिए आर शरण संस्था के प्रबंधक सुश्री नेहा प्रसाद और उसकी पुरी टीम को साधुवाद दिया. इस शिविर को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, ममता देवी, वार्ड सदस्य सावन परहैया और समाजसेवी सुधीर प्रसाद, मुकेश साव, स्वास्थ्य सहिया सोमरमनी देवी, मुनीता देवी, स्थानीय ग्रामीण सनीका मुंडा, बीनोद परहैया, राजकुमार परहैया, बिफैया परहैया का विशेष योगदान रहा. ग्रामीणों के बीच कंबलों का भी वितरण किया गया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button