


लातेहार। कार्यकारी एजेंसी एनआरइपी, लातेहार के द्वारा जिले के मनिका प्रखंड के रांकी कला गांव मे राजकीय कृत मध्य विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. तीन कमरे वाले इस विद्यालय भवन में व्यापक अनियमितता बरतने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है और किसी मानक का पालन नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण रामलाल तिवारी ने भवन निर्माण में कम गुणवत्ता वाले लाल पेटी ईंट का प्रयोग करने का आरोप लगाया.
उन्होने कहा कि डोर लेवल में आठ एमएम के मात्र दो सरिया दे कर ही ढलाई कर दिया गया है. इससे ही भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने कार्य करा रहे संवेदक व उनके लोगों को स्कूल भवन निर्माण में घटिया कार्य नहीं करने की बात कही, बावजूद इसके निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिये जाने पर जिला सांसद प्रतिनिधि छोटू राजा कार्यस्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया.
उन्होने भी कहा कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य बहुत ही घटिया किया जा रहा है. उन्होने कहा कि विद्यालय में बच्चे पढ़ेगें. अगर विद्यालय भवन कार्य घटिया होगा तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है. उन्होने संवेदक को घटिया काम नहीं करने की चेतावनी दी. इधर विभागीय अभियंता ने बताया कि कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणो से मिली है. संवेदक को इसके लिए आगाह किया गया है. उसे चार छड़ दे कर रिंग बांध कर ढलाई करने का निर्देश दिया गया था. उन्होने निर्माण कार्य की जांच करने की बात कही.