


उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक शाखायें सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), किसान क्रेडिट कार्ड, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (MSMEs), प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (PMFME), प्रधानमन्त्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (PMSVANidhi), स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करें. उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया.
उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं बरतें निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी आखंंडल सोरेन, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक नरेंद्र श्रीवास्तव, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक जेआर सोरेन, जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. 