
लातेहार। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज “रन फॉर झारखंड” का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में किया गया. इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई और सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर “रन फॉर झारखंड” दौड़ को रवाना किया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि “रन फॉर झारखंड” राज्य की एकता, ऊर्जा और प्रगतिशील भावना का प्रतीक है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वस्थ, सशक्त और विकसित झारखंड के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं. जिला प्रशासन, लातेहार द्वारा आयोजित “रन फॉर झारखंड” दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने “झारखंड @25” थीम के साथ राज्य की एकता, ऊर्जा और गौरव का संदेश दिया.
यह दौड़ जिला खेल स्टेडियम मैदान, लातेहार से प्रारंभ होकर बाईपास रोड, चटानी चौक होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर तक गई और पुनः जिला खेल स्टेडियम मैदान में आकर समाप्त हुई. दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त द्वारा पुरस्कृत किया गया. उपायुक्त ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम राज्य की युवा शक्ति के उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.



