


संघ ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा निर्गत किये जाने वाले जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों पर ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर के लिए अलग कॉलम जोड़ा होना चाहिए. इससे स्थानीय स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो सकेगा. ग्राम प्रधानों ने कहा कि उन्हें सम्मान राशि दी जाए. इसे वर्तमान तीन हजार रूपये बढ़ाने की मांग संघ ने की. पंचायत स्तर पर कांजी हाउस निर्माण कराने की भी मांग की.
इसके अलावा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर पंचायत स्तर पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने, मृत ग्राम प्रधानों की सूची काट कर नए प्रधानों को गजट में शामिल करने का आग्रह भी किया गया. मौके पर तरुण बड़ाक, निर्मल नगेसिया, जोसेफ बैंग, लाज रूस लकड़ा, रॉबर्ट सारस, रंजीत एक्का, डेनियल बरला सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद थे. 