


उन्होंने कहा कि “झारखंड @25” थीम पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की विकास यात्रा को लोगों तक पहुँचाया जाएगा. प्रचार वाहन के माध्यम से राज्य स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी, “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान, तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.