
लातेहार। लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) संगठन के दो उग्रवादियों ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में पांच लाख का इनामी सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव उर्फ राकेश और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित शामिल हैं.







