लातेहार
अवैध खनन किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें: डीसी

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बरदास्त नहीं की जायेगी. उन्होने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एफआईआर और छापेमारी का निर्देश दिया. गुरूवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजित की गयी. बैठक में प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर तक अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 28 निरीक्षण किए गए हैं. इनमें 17 वाहनों को जब्त कर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा 1 लाख 93 हजार 600 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई.

उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों , थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कारवाई करने का निर्देश दिया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई. समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण, आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया.
पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कोल कंपनियों के अधिकारी ,प्रतिनिधि, अन्य संबंधित पदाधिकारी , सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, उपस्थित थे.



