लातेहार
प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े

लातेहार। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत मिलने की खुशी में जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लातेहार में जोरदार जश्न मनाया. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने मिठाइयाँ वितरीत कीं और जीत का स्वागत पटाखों व फुलझड़ी के साथ किया. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए.

उन्होंने जिन्होंने राजनीति में अपनी सफलता के प्रतीक रूप में सार्वजनिक रूप से मिठाई बांटी. पटाखों की जगमगाहट और हर्षोल्लास का माहौल ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बिखरा रहा था. उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस भावना व्यक्त की कि जनता ने विकास के एजेंडे को स्वीकार किया है और एनडीए के पक्ष में अपना समर्थन जताया है।
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन के संगठित प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि अब सेवा-कार्य को और तेज किया जाएगा। जिन राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव है, वहां भी एनडीए प्रचंड जीत हासिल करेगी.
कार्यक्रम शाम तक जारी रहा और शहर-कस्बों के चौराहों व मोहल्लों में भाजपा समर्थकों ने एक-दूसरे को नमस्ते व बधाई दी। कि जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री अमलेश सिंह व बंशी यादव, रामदेव सिंह, अनिल सिंह, राजीव रंजन पांडेय, रघुवीर यादव, गौरव दास, राकेश प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, रानी देवी, रमेश प्रसाद, संतोष पांडेय, अनूप पांडेय आदि मौजूद थे.



