लातेहार
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विज़न से प्रेरित है, जिसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि आज के युवा समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं. खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इस पहल से उन्हें एकजुट होकर अपने इतिहास को समझने और देश के विकास में योगदान देने का अवसर मिलेगा. सिंह ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को यूनिटी मार्च के रूप में की गई है. यह भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है. यह राष्ट्रव्यापी अभियान युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करने का काम करेगा.
प्रेस वार्ता में अपर समाहर्ता रामा रविदास, मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी और एनएसएस के नोडल अधिकाी प्रो नवल प्रसाद के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह समेंत भाजपा के कई नेता मौजूद थे.