lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

मुस्लिमों को अधिकारों से वंचित किया जा रहा: अली

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

लातेहार। शहर के करकट स्थित मदरसा कदरिया जमाल ए रजा में अंजुमन इस्लामिया और तंजीम-ए-उलमा ए अहले सुन्नत के तत्‍वावधान में एक महा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता शमसुल होदा ने बैठक में झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस. अली ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हो रहे कथित अतिक्रमण पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन में शामिल मुस्लिमों का उनके हक व अधिकार से वंचित किया जा रहा है.

बिहार में मुस्लिमों को मिले कई संवैधानिक अधिकारों को झारखंड में लगातार छीना जा रहा है.  अली ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 2003 से 2023 तक दी गई आलिम-फाजिल डिग्रियों की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया जारी है. इस कारण सहायक आचार्य बहाली में आलिम डिग्रीधारियों का परिणाम रोक दिया गया है.  माध्यमिक आचार्य बहाली में फाजिल डिग्रीधारियों को शामिल नहीं किया गया.  उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व 543 उर्दू स्कूलों का स्टेटस बदलकर सामान्य विद्यालय कर दिया गया तथा बिहार से मिले 4401 उर्दू सहायक शिक्षक पदों में से 3712 रिक्त पदों को सरेंडर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में हुए 68 मॉब लिंचिंग मामलों के बावजूद सदन से पारित भीड़ नियंत्रण रोकथाम बिल लागू नहीं किया गया. अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार योजनाओं, बनकर-टेलरिंग समितियों को सरकारी कार्य, धार्मिक स्थलों को भूमि पट्टा और सरकारी-निजी नौकरियों में जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दों पर भी सरकार की उपेक्षा जारी है. महाबैठक की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया लातेहार के संरक्षक शमसुल होदा ने और संचालन कारी बरकत उल्लाह रिज़वी ने की। बैठक में अंजुमन इस्लामिया लातेहार के अध्यक्ष अफताब आलम, सचिव रिजवान अली, मदरसा शिक्षक संघ के सचिव फजलूल कदीर, मुफ्ती मोदस्सिर आलम अमजदी, मुफ्ती मोहसिन आजम, कारी जावेद, मौलान रियाजउद्दीन, कारी इरफान रजा, मौलान फैजान रजा, आमया संगठन के संगठन प्रभारी जियाउद्दीन अंसारी, सद्दाम खान, वारिस अंसारी, अख्तर अंसारी, डां कोनेन, सरताज आलम, मेराजुल हक, लाडले खान, बेलाल अहमद, अयुब अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, मास्टर रशीद, इस्माइल अंसारी, मौलान नजीर, एहसान अंसारी एवं जिला व प्रखंड के उलमा, दानिश्वर, सदर सेक्रेट्री मौजूद थे।अध्‍यक्षता कर रहे श्री होदा ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विधानसभा सत्र के दौरान राज्यभर में सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में कई सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button