lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

मईयां सम्मान योजना के अलावा अन्‍य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे: बीडीओ

बालूमाथ (लातेहार)। झारखंड सरकार मुख्य सचिव अविनाश कुमार के निर्देश पर बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर मइयां सम्मान योजना के नए लाभुको का फॉर्म भरा जाएगा.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मईया सम्मान योजना समेत जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र,अबुआ स्वास्थ्य योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, वन पट्टा के लिए आवेदन, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकारण आयोग से संबंधित प्रमाण पत्र समेत कई योजना का फॉर्म भरा जाएगा. इसके अलावा कल्याण विभाग द्वारा परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में भाग लेकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का अपील किया है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button