lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ लें ग्रामीण: डीसी

Latehar Villagers should take advantage of the Your Scheme-Your Government-Your Door program: DC

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिले में 21 नवंबर से प्रारंभ आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील जिलावासियों से की है. बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निवारण किया जाएगा. साथ ही योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा. इस कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें. उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसकी जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकें. आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, हरा राशन कार्ड निर्माण एवं संशोधन,बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निवारण, आधार एवं राशन कार्ड में संशोधन,सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन पट्टा हेतु आवेदन (संबंधित FRC द्वारा) आदि के अलावा सभी प्रकार के पेंशन, आयुष्मान कार्ड, भूमि से संबंधित मामलें समेत अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जाँच के उपरांत उन्हें योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि उपस्थित थे.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button