लातेहार
अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठि दो को, परीक्षाफल का भी होगा प्रकाशन

लातेहार। मुख्यमंत्री जिला उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार में आगामी दो दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठि (पीटीएम) का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होने बताया कि कक्षा छह से नौ और 11 वीं के छात्र व छात्रों के अभिभावकों के लिए गोष्ठि का आयोजन किया जायेगा. उन्होने बताया कि उसी तिथि को एसए-1 का रिजल्ट भी प्रकाशित किया जायेगा. उन्होने छात्रों के अभिभावकों से प्रात: दसे से अपराह्न एक बजे तक अपने छात्र क वर्ग शिक्षक से परीक्षाफल प्राप्त कर लेने की अपील की है. उन्होने बताया कि अगर अभिभावकों के पास किसी प्रकार की सुझाव या शिकायत हो तो वे भी वर्ग शिक्षक या प्राचाय से साझा कर सकते हैं. श्रीमती भारती ने कहा कि विद्यालय के सर्वांगिण विकास के लिए सामुहिक प्रयास आवश्यक है. उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार हर संभव प्रयास कर रहा है, अभिभावकों को भी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए.





