राज्य
नाबालिग लड़की द्वारा की गई आत्महत्या की कोशिश, गांव वालों ने बचाया

बालूमाथ (लातेहार)। बारियातू थाना क्षेत्र के टोटी हेसला गांव में रविवार को एक नाबालिग लड़की द्वारा की गई आत्महत्या के प्रयास की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय यह किशोरी रविवार दोपहर घर में अकेली थी. इसी दौरान उसने फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. आसपास के ग्रामीणों ने घर के अंदर कुछ संदिग्ध आवाजें सुनीं और तुरंत वहां पहुंचकर देखा कि लड़की फंदे से लटकी हुई थी. ग्रामीणों ने बिना किसी देर किए उसे फंदे से उतार लिया देखा कि किशोरी की साँसें चल रही थीं. ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ की वजह से उसकी जिंदगी बच गई. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तुरंत उसे बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. जहाँ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. हालांकि उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. ग्रामीणों के त्वरित हस्तक्षेप से जहां एक बड़ी अनहोनी टल गई.







