लातेहार
कोहरे के कारण बरवाडीह-चुनार ट्रेन का परिचालन आंशिक रूप से निरस्त

लातेहार। कोहरे के मौसम को देखते हुए चौपन-चुनार रेलवे रेल में बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ( 53351) और चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ( 53352) ट्रेन का परिचालन दो दिसंबर से आगामी 28 फरवरी तक आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. इस आशय की जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.





