लातेहार
साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में उपायुक्त ने सुनी शिकायतें

लातेहार। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवारीय साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्यायें सुनी. मौक पर सदर प्रखंड के जालिमखुर्द पंचायत निवासी शिववर कुमार सिंह ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बताया कि उनकी पत्नी के प्रसव संबंधी उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती है. उन्होने बताया कि वे शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं एवं आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर स्थिति में हैं. उनकी पत्नी सदर अस्पताल, लातेहार में भर्ती हैं तथा रक्त की कमी के कारण चिकित्सकों द्वारा प्रसव ऑपरेशन की आवश्यकता बताई गई है.
आर्थिक अभाव के कारण ऑपरेशन एवं आवश्यक दवा-इलाज का व्यय वहन कर पाना उनके लिए संभव नहीं है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय परिवारों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सहायता योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा.





