लातेहार
हाइवा की चपेट में टाना भगत युवक की मौत, तीन घंटे रही सड़क जाम

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के तुबेद कोल माइंस में चलने वाली हाईवा की चपेट में आने से राजू टाना भगत (30) की मौत हो गई. वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के के उलातू निवासी शाहदेव टाना भगत का पुत्र था. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुरूम नदी टोला स्थित मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीण रामसहाय टाना भगत और सुका टाना भगत ने बताया कि राजू अपने रिश्तेदार के घर आया था. वह घर के बाहर टहल रहा था,






