lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

एनएनएस ने ग्रामीणों को आलू और सरसों को खेती की जानकारी दी

NNS informed the villagers about potato and mustard cultivation

लातेहार। बनवारी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद लिए बानपुर गांव में आलू एवं सरसो का उत्पादन अधिक करने के लिए ग्रामीणों को कई जानकारी दी गई. इसको लेकर गांव मे एक जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सेवको के द्वारा किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में स्वयं सेवको का दल गांव मे पहुंच कर अधिक उत्पादन हेतु वहां के किसानो के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया. श्री प्रसाद ने आलू ओर सरसो की खेती मे अधिक उत्पादन करने की गई विधि बताया. उन्होंने कहा कि आलू और सरसों की खेती में उन्नत बीज का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही, मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए जैविक खाद का उपयोग करें. उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने की सलाह दी, जिससे मिट्टी की सेहत बनी रहे और कीटों व बीमारियों का प्रकोप कम हो.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

स्वयंसेवकों ने किसानों को बताया कि आलू की बुवाई के लिए सही समय और उचित दूरी का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. सरसों की खेती में भी सही समय पर बुवाई और सिंचाई का विशेष महत्व है. उन्होंने किसानों को कीट नियंत्रण के लिए प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करने और रासायनिक कीटनाशकों का कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं और अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें सही जानकारी के अभाव में नुकसान उठाना पड़ता है. कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, ताकि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराया जा सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके. इस पहल से बानपुर गांव के किसानों में नई उम्मीद जगी है और वे अपनी खेती को और बेहतर बनाने के लिए उत्साहित दिखे. मौके पर आयुष चौधरी, नेहा कुमारी, रानी कुमारी, कविता कुमारी व पुजा कुमारी समेत कई स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button