लातेहार
आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत जागरूकता शिविर पांच को

लातेहार। वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “आपकी पूँजी आपका अधिकार” अभियान के तहत लातेहार जिले में अनक्लेम्ड परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित जिला-स्तरीय जागरूकता व निस्तारण के विशेष-शिविर का आयोजन पांच दिसंबर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लालमटिया, लातेहार में किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक नरेन्द्र श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों सहित भारतीय जीवन बीमा एवं अन्य वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने वाले संस्थानों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. वे सभी उपस्थित सहभागियों को बैंकों के निष्क्रिय पड़े बचत, जमा खातों, सावधि जमाओं, पीपीएफ़, बीमा-पॉलिसियोंआदि की स्थिति, पुनर्जीवन, भुगतान, निपटान के बारे में जानकारी देने के साथ इन खातों में पड़ी राशि की प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया से भी सबों को अवगत कराएंगे.





