लातेहार। जिले में एक बार सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई. घटना जिले के बालूमाथ –मुरूप मार्ग पर कोठा टांड़ ग्राम के समीप हुई है. यहां सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान सुरेंद्र भगत (18) के रूप में की गई है. उसके पिता का नाम पिता मुंडेश्वर भगत और पता बालू पंचायत के धौरा टोला बताया जाता है कि वह उच्च विद्यालय, बालू में इंटर का छात्र था. जानकारी अनुसार वह बालूमाथ से मेला देखकर अपने स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कीकोठाटांड़ के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया. इस दुर्घटना मे उसे काफी चोटें आई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक अशोक कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है.