
लातेहार। एचडीएफसी बैंक, लातेहार के द्वारा इन दिनों स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के जिला मुख्यालय के बाइपास चौक स्थित शाखा के दूसरे तल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शाखा के अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया. रक्तदान का शुभारंभ कस्टमर सर्विस मैनेजर आशीष झा ने रक्तदान कर किया.

उन्होने बताया कि वे नियमित रक्तदान करते हैं. अब तक वे 12 बार रक्तदान कर चुके हैं. उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान का कोई कोई साईड इफेक्ट है. हकीकत तो यह है कि रक्तदान करने से कई बीमारियों का पता पहले ही चल जाता है. उन्होने नियमित रक्तदान करने की अपील की. कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है, इसे दान कर ही संग्रह किया जा सकता है.

आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. श्री झा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. उन्होने बताया कि अब तक एचडीएफसी के द्वारा कुल 26 यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया है. ब्लड बैंक के लैब टेकनीशियन विनय कुमार सिंह व हरिशंकर मिश्र ने रक्त संग्रह किया. मौके पर शालिनी सिंह समेंत बैंक के कई कर्मी मौजूद थे.



