लातेहार, 18 दिसंबर। वन अधिकारियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होने शिकार की योजना बनाते छह शिकारियों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसाढ़ परिक्षेत्र के बीसी आट के जंगल से की गयी है. वन अधिकारियों ने मौके से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किया है.
Advertisement
वनों के क्षेत्र पदाधिकारी तरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहरी इलाके के कुछ शिकारी बारेसाढ़ के जंगल में शिकार की योजना बना रहे हैं. वनपाल निर्भय सिंह और परमजीत तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जंगल में पहुंचकर छापामारी की. जब वे जंगल में पहुंचे तो शिकारियों ने वहां से भागने का प्रयास किया.
Advertisement
वनकर्मियों ने खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया. कुछ छह आरोपी गिरफ्तार किये गये. इनमें जावेद अंसारी (बारेसाढ़), विकास कश्यप और रामावतार कश्यप (भंडरिया गढ़वा), रमेश घासी, अर्जुन घासी और मंजुल अंसारी (महुआड़ाड़) का नाम शामिल है. छापामारी में वनरक्षक अरुण कुमार सिंह, टीपीएफ के धनेश्वर यादव, राजू यादव और सुमित समेत कई वनकर्मी शामिल थे.