
लातेहार। जिले के बारियातू प्रखंड के गाड़ी पंचायत में शनिवार को एक युवक मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक रंजीत उरांव, उम्र 28 वर्ष, पिता महावीर उरांव, ग्राम गाड़ी, थाना बरियातू निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रंजीत उरांव अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरियातू जा रहा था.
इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर संतुलन बिगड़ने से वह मोटरसाइकिल से गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. परिजनों द्वारा तुरंत उसे घायल अवस्था में बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया.
चिकित्सक ने बताया कि सर सहित शरीर के कई अंग में आंतरिक चोट आई है. स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रंजीत उरांव को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.




