लातेहार। सर्दियों में आग सेकना किसे नहीं अच्छा लगता है. लेकिन कभी कभी यह जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र में आया है. सोमवार को यहां नगड़ा ग्राम में एक महिला शांति देवी (50) पति प्रेम साव अलाव से आग मे ताप रही थी. इसी दौरान अलाव से उड़ी चिंगारी से महिला की साड़ी में आग पकड़ ली. जब तक महिला कुछ समझ पाती वह आग में झुलस गई. उसके द्वारा शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे और आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. महिला की गंभीर स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया.