lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

विधायक प्रकाश राम का प्रयास लाया रंग, कैबिनेट ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए 38.82 करोड़ रुपए की दी मंजूरी.*

कमरूल आरफी

लातेहार। स्‍थानीय विधायक प्रकाश राम का प्रयास रंग लाया है. झारखंड कैबिनेट ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए 38.82 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति संख्या 600/2025
के अनुसार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के तहत लातेहार जिले के बालूमाथ में डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ, लातेहार के निर्माण कार्य के लिए 38,82,08,000/-(अड़तीस करोड़ बयासी लाख आठ हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद बालूमाथ में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. शुभम संवाद से बात करते हुए विधायक प्रकाश राम ने बताया कि शिक्षा विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाना उनका लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा के सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से बालूमाथ में डिग्री कॉलेज व बारियातू में महिला महाविद्यालय की स्थापना शीघ्र किए जाने की मांग सरकार से की थी. तारांकित प्रश्न के माध्यम से उन्होंने सरकार से जानना चाहा था कि बालूमाथ प्रखण्ड में डिग्री महाविद्यालय हेतु पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बजटीय प्रावधान किया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन लातेहार द्वारा महाविद्यालय निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया था. परन्तु प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था. उन्होंने सरकार से उपरोक्त डिग्री महाविद्यालय को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए भवन निर्माण एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए पठन पाठन का कार्य शुरू कराने की मांग की थी. झारखण्ड सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) के द्वारा जवाब देते हुए बताया गया था कि उपायुक्त लातेहार के पत्रांक-367/रा 28.मई 2019 के द्वारा लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ के तसतबार, थाना संख्या-70, खाता संख्या-91, प्लॉट संख्या 731 कुल रकबा-5.00 एकड़ भूमि डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ के लिए चिन्हित किया गया है. साथ ही झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राँची के द्वारा डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ के निर्माण हेतु कुल राशि रू 38,82,08,000/- (अड़तीस करोड़ बयासी लाख आठ हजार) मात्र का डीपीआ तैयार किया गया था.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

जिसे आज मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट में मंजूरी मिलने की सूचना पर बालूमाथ प्रखंड वासियों में हर्ष का माहौल है. वर्षो पुरानी मांग पूरी होने को आई है. इसके लिए प्रखंड वासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम को धन्यवाद दिया है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button