
Latehar। बालूमाथ पांकी मुख्य सड़क पर इचाक ग्राम के समीप एक अनियंत्रित ट्रक पेड़ से जा टकराया. इसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना शुक्रवार की शाम की है. घायल चालक की पहचान अरविंद कुमार यादव, उम्र 35 वर्ष, पिता धर्मेंद्र कुमार यादव, डाल्टनगंज (पलामू) के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि ट्रक गिरिडीह से छड़ लोड कर गढ़वा की ओर जा रही थी. इसी दौरान इचाक के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को तुरंत बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. चालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.




