लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित

लातेहार। भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण, संवर्धन तथा व्यापक बौद्धिक अभिवृद्धि के उद्देश्य से विद्या भारती की योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली संस्कृति–ज्ञान परीक्षा (आचार्य) का आयोजन शनिवार को विद्यालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत समस्त आचार्यों ने परीक्षा में प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की. परीक्षा का संचालन प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने किया. इस दौरान प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं दीपक शर्मा द्वारा परीक्षा कक्षों का निरीक्षण भी किया गया. विद्यालय के सभी आचार्यों ने इस शैक्षिक गतिविधि में सराहनीय उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ सहभागिता निभाया. जिससे कार्यक्रम की गरिमा और उद्देश्य दोनों सुदृढ़ हुए.





