लातेहार
भूने चने में मिलावट की शिकायत पर दुकानों में छापामारी, नमूने लिये गये

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्दश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डा मोईन अख्तर के नेतृत्त्व में शनिवर को लातेहार शहर के मुख्य बाजार में अवस्थित विभिन्न किराना दुकानों एवं जेनेरल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया. डा अख्तर ने बताया कि विगत कुछ दिनों से मीडिया में इस बात की चर्चा की जा रही थी कि विभिन्न निर्माता कम्पनियों के द्वारा भूने चने में खास्ता एवं रंग में निखार लाने के लिए औरामाइन नामक औधोगिक रंग का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है.

उन्होने कहा कि यह रंग काफी खतरनाक है और इसका सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियं हो सकती है. इस निमित एफएसएसएआई नई दिल्ली द्वारा देश के सारे खाद्य सुरक्षा विभागों को आदेश जारी कर जांच हेतु निदेश दिया गया है. उक्त निदेश के आलोक में शहर के मे रिलाईस स्टोर समेंत अन्य कई स्टोरों में विभिन्न ब्रांड के भूने चने का नमूना संग्रह कर एफएसएसएआई द्वारा सूचीबद्ध प्रयोगशाला मे विगता लैब हैदराबाद भेजा जा रहा है.




