लातेहार
सर्द रात में सड़कों पर निकले नगर प्रशासक, ठिठुरते लोगों को दिया कंबल

लातेहार। कहते हैं कि जब तक आप धरातल पर उतर कर हालात नहीं देखेेगें तब तक आपको हकीकत का पता नहीं चलेगा. इसी सोच के साथ नगर प्रशासक राजीव रंजन दिसंबर की इस सर्द रात में नगर पंचायत क्षेत्र के सड़कों पर उतरे. उदेश्य बहुत ही नेक था, रास्ते में जो भी ठंड से ठिठुरता मिला उसे कंबल प्रदान कर राहत पहुंचाने की कोशिश की. राजीव रंजन शनिवार की रात तकरीबन नौ बजे शहर के बाजारटांड़ व बानपुर इलाके में पहुंचे.

वहां उन्होने ठंड मे ठिठुरते कई बुजुर्ग महिला और पुरूषों का कंबल दिया. इसके बाद वे रेलवे स्टेशन की ओर निकल गये. इस दौरान उन्होने शहर के चौक चौराहों में ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल दिया. श्री रंजन ने कहा कि उन्होने शनिवार को दिन में भी अमवाटीकर में कंबलों का वितरण किया. लेकिन उन्होने रात में सड़कों पर इसलिए निकलने का निर्णय लिया कि रात में ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाता है. उन्होने कई लोगों को ठंड में ठिठुरते देखा. उन्हें सरकार के द्वारा प्रदत कंबल दिया ताकि वे ठंड में राहत महसूस कर सकें. उन्होने बताया कि इसके अलावा नगर पंंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रात में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा भी मौजूद थे.




