बालूमाथ (लातेहार)। सोमवार की रात्रि तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान दीपक कुमार (19 वर्ष) कोठाटांड़, बालूमाथ के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक कोठाटांड़ अपने भाई के ससुराल में रह कर बालूमाथ स्थित अमर स्वीट्स में काम करता था. होटल बंद होने के बाद युवक किसी परिचित के यहां हेरहंज जा रहा था. इसी क्रम में बालूमाथ पांकी मुख्य मार्ग के झाबर स्थित दुर्गा मंडप के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे युवक का घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर बालूमाथ पुलिस की गश्ती दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.