लातेहार। जिला खनन विभाग के द्वारा उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी नदीम शफी ने शुक्रवार की दोपहर हेरहंज प्रखंड के जावर ग्राम में डीवीसी के तुबेद माइन से कोयला का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की. डीएमओ ने कुल 34 कोयला लोड वाहनों की जांच की.
Advertisement
डीएमओ ने बताया कि सभी वाहनों में कोयला से संबंधित ई-चालान सही और निर्धारित समय सीमा के अंदर पाये गये. डीएमओ ने सभी वाहन चालकों को चालान के महत्व के बारे में बताया. वाहनों को त्रिपाल से ढक कर चलने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने की बात कही. कहा कि सुरक्षा नियमों का अनुपालन नहीं करने से ही दुर्घटनायें होती है.
Advertisement
डीएमओ ने कहा कि जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होने सभी वाहन चालक एवं ट्रांसपोर्टरों से अपने वाहनों में वैध ई-चालान लेकर ही किसी भी खनिज का परिवहन करने की अपील की. कहा कि यदि कोई भी वैध खनन पट्टेधारी या क्रशर मालिक आदि वाहन में चालान देने से मना करता है तो वाहन चालक व ट्रांसपोर्टर जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
Advertisement





