
लातेहार। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के तुबेद कोयला खान में 68 वां सुरक्षा सप्ताह का आयोजन बुधवार को किया गया. इसका मकसद खदान मजदूरों और मैनेजमेंट के बीच सेफ्टी जागरूकता, दुर्घटनाओं की रोकथाम और ऑक्यूपेशनल हेल्थ को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम का शुभारंभ तुबेद कोयला खान के वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) एवं परियोजना प्रधान अरविन्द कुमार ठाकुर ने किया. इससे पहले अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी गीत व नृत्य से स्वागत किया गया. श्री ठाकुर ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह अवसर है सुरक्षा के शपथ को याद करने का और अपने खान को अधिक से अधिक सुरक्षित बनाने का. उन्होने कहा तुबेद कोल माइंस तीन साल से चल रहा है और अभी शुरूआती अवस्था में है. हमने सुरक्षा के सभी मानकों को अपनाने का कोशिश की है. इस अवसर पर सुरक्षा से संबंधित प्रदर्शनी, क्विज, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

डीवीसी के उप महाप्रबंधक (खनन) सह सुरक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और संस्कार है. कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में सीसीएल मगध के अधिकारियों द्वारा तुबेद कोयला खान का निरिक्षण किया गया. अधिकारियों में परियोजना अधिकारी सह जीएम एस. सत्यनारायण, आईएसओ सीसीएल अशोक कुमार, प्रबंधक डी.के.ओझा, -पीई (ईएंडएम) जॉर्ज लोंगा, पीई(एक्स) अनोज कुमार बर्नवाल , कोलियरी सर्वेयर लालचंद महतो, एमआई(एम) सूरज तिवारी, एमआई(एली) सुजीत कुमार और एमआई (मैकेनिकल) राहुल सिंह शामिल थे. इस मौके पर डीवीसी के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.




