लातेहारए 20 दिसंबर। जिला सूचना भवन में शुक्रवार को भारतीय संविधान के 75 वर्ष पर नागरिक अधिकारों का संरक्षण एवं संवर्धन पर प्रेस प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सुधा राज एवं अन्य मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
Advertisement
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. उन्होने संबोधति करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे विस्तृत और अद्वितीय संविधान है. यह न केवल नागरिक अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि देश को एक कल्याणकारी लोकतांत्रिक आधार पर संगठित करता है. उन्होंने संविधान के भाग तीन में वर्णित मौलिक अधिकारों की चर्चा करते हुए बताया कि अनुच्छेद 32 और 226 के तहत नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में रिट जारी करने का प्रावधान किया गया है.
Advertisement
उन्होने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इसे लागू करने की प्रक्रिया को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया था. डॉ. चंदन ने प्रेस प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे समाज की कमियों को उजागर कर शासन को जवाबदेह बनाने में सहायक होते हैं. उन्होंने सभी से संविधान में निहित नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की.
Advertisement
कार्यक्रम में मंच संचालन वरीय पत्रकार आशीष टैगोर ने किया. उन्होने कहा कि भारतीय संविधान में न सिर्फ हमें अधिकार दिये गये हैं वरन हमें अपने कर्तव्य व दायित्वों का भी बोध कराया गया है. कार्यक्रम को वरीय पत्रकार राजीव कुमार, संजीत पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, मनोज दत्त, पंकज प्रसाद, रूपेश अग्रवाल, संजय यादव आदि ने संबोधति किया. धन्यवाद ज्ञापन एपीआरओ सुधा राज ने किया. मौके पर प्रिंट व इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के कई लोग शामिल थे.