लातेहार
तेली साहू समाज संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न


श्री साहू ने बताया की समस्तीपुर जिला के मोरवा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दुसरी बार जीत दर्ज करने वाले आरजेडी विधायक रणविजय साहू के स्वागत में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन 28 दिसम्बर को कार्निवल्स मैरेज हाॅल में आयोजित किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि तेली समाज के वोट से जीतने वाले सांसद और विधायकों ने तेली समाज को सदैव उपेक्षित रखा है.
विकास की बातें तो दूर , दुख मुसीबत में भी कोई साथ नहीं देते हैं. सामाजिक न्याय के पथ पर अग्रसर होकर ही विकास और भागीदारी को प्राप्त किया जा सकता है. समारोह को सफल बनाने के लिए गाँव-गाँव जाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. तैयारी बैठक में मुख्य रूप से टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू , प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजु रंजन प्रसाद , जिलाध्यक्ष बलराम प्रसाद साहू , चतरा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी साव समेत शम्भु प्रसाद , कमलेश प्रसाद , राजेश प्रसाद गुप्ता , जनार्दन प्रसाद , विश्वनाथ प्रसाद , गोपाल प्रसाद और अजय प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहें. 