lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

सोलर पंप योजना का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

महुआडांड़ (लातेहार)।  प्रखंड के अम्बवाटोली पंचायत के बरटोली एवं धवईटोली में बुधवार को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे द्वारा सरकार की सोलर पंप योजना का औचक निरीक्षण किया गया.  निरीक्षण का उद्देश्य यह जानना था कि सरकारी योजनाएं वास्तव में ग्रामीणों और किसानों तक ज़मीनी स्तर पर पहुँच रही हैं या नहीं. निरीक्षण के दौरान लगभग 32 सोलर पंपों की जांच की गई, जो किसानों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं. जांच में सभी सोलर पंप पूरी तरह सही एवं ऑपरेटिव अवस्था में पाए गए. इस पर अधिकारियों ने संतोष जताया. किसानों ने बताया कि सोलर पंप की मदद से वे अब 10–10 एकड़ तक भूमि में खेती कर पा रहे हैं, जिससे सिंचाई की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गई है. पंपों के सुचारु संचालन से किसानों में खास उत्साह और खुशी देखने को मिली. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, और इस तरह के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button