महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए रामपुर नदी स्थित आरपीएस सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अनाथ आश्रम में बुधवार को सेवा और संवेदना का एक सराहनीय उदाहरण देखने को मिला. इस अवसर पर एसडीओ बिपीन कुमार दुबे ने अनाथ आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे 71 बच्चों के बीच गर्म वस्त्र एक एक सेट इनर, सोक्स, टोपी एवं कंबलों का वितरण किया. इस दौरान एसडीओ श्री दुबे ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य एवं दैनिक जरूरतों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित एवं बेसहारा बच्चों की देखभाल केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसे संस्थान जो निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं, वे वास्तव में समाज की मजबूत नींव हैं. एसडीओ ने आरपीएस सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अनाथ बच्चों को सुरक्षित वातावरण, शिक्षा और स्नेह प्रदान करना अत्यंत पुण्य कार्य है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा. कंबल और गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.