


स्कूल के डायरेक्टर डॉ पवन कुमार ने कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. दुनिया में सभी धर्म मानवता और परोपकार की सीख देते है. उन्होंने कहा कि शांति निकेतन पब्लिक स्कूल प्रबंधन का प्रयास रहा है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो सकता है. विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की सीख दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में संस्कृति और आस्था के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाता है ताकि उनमें संस्कार स्थापित किया जा सके.
स्कूल के प्राचार्य शांतनु डे ने कहा कि यह बच्चों के छोटा से प्रयास के माध्यम से क्रिसमस पर्व पर लोगों के बीच खुशियां बांटने का काम किया जा रहा है. क्रिसमस पर्व पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभु यीशु के संदेश को सभी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास है. विद्यालय के एलकेजी के शानवी, सत्यम, यूकेजी के जानवी कुमारी, तनिष्क सिंह, क्लास वन के शिवांगी कुमारी, क्लास 2 के दिव्यांशी, आराध्या, अभिनंदन कुमार, क्लास 3 के पुरुषोत्तम प्रेम, क्लास 8 के नीरज कुमार ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में प्रभु ईसा मसीह के संदेश को बताने का प्रयास किया.
मौके पर वाइस प्रिंसिपल प्रिया डे, शिक्षक उमाशंकर उपाध्याय, राहुल सरकार, शंकर कुमार, रूपा देवी, रेखा देवी, सोनी देवी, रानी कुमारी, नेहा प्रवीण, फात्मा प्रवीण, शिवांगी कुमारी, कृतिका कुमारी, बिट्टू कुमार सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.