लातेहार
प्रतियोगिताओं में खेल भावना से खेलें: विनोद उरांव
पोचरा में 19 वें डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव एवं मुखिया रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल को सदैव खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और एकता को भी मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर देते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाते हैं. उद्घाटन मैच डुरूआ क्रिकेट क्लब एवं सासंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डुरूआ क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए. राशिद ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया. सासंग की ओर से अरशद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सासंग क्रिकेट क्लब की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र सात ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सासंग की ओर से अरशद ने सर्वाधिक 30 रन बनाये. मैच में बतौर अंपायर राजा एवं सैफी आलम थे. क्लब के सचिव अनुप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच राजकीय मध्य विद्यालय, पोचरा के खेल मैदान में खेले जायेगें. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को खेला जाएगा.