लातेहार
दक्ष्य एकेडमी स्कील सेंटर में क्रिसमस पर कार्यक्रमों का आयोजन


प्रशिक्षु ने नाटकों के माध्यम से यीशु मसीह के संदेशों को बताया. केंद्र के डाइरेक्टर डॉ आशीष महोत्रा और केंद्र प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. दुनिया में सभी धर्म मानवता और परोपकार की सीख देते है. उन्होंने कहा कि दक्ष्य अकादमी स्कील सेंटर प्रबंधन का प्रयास रहा है कि प्रशिशु का सर्वांगीण विकास कैसे हो सकता है. ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिशु को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की सीख दी जाती है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षु में संस्कृति और आस्था के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाता है ताकि उनमें संस्कार स्थापित किया जा सके. क्रिसमस पर्व पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभु यीशु के संदेश को सभी प्रशिक्षु तक पहुंचाने का प्रयास है. मौक़े पर निवेदिता, सुधा, गजाला, सहबाज, निभा, आरती सोनी आदि मौजूद थे. 