लातेहार
पत्रकार समाज के आइना होते हैं: डा चंदन


उन्होने पत्रकारिता का इतिहास से लोगों को अवगत कराया. आगे कहा कि आज पर्याप्त संसाधन हो गये हैं, इस कारण खबरें तुरंत प्रसारित हो जाती है. उन्होने कहा कि पत्रकारिता का मूल उदेश्य समाज में घटित होने वाली अच्छी-बुरी, सामाजिक, कुरीतियों एवं समस्याओं को जनता के सामने लाना है. मंच का संचालन करते हुए वरीय पत्रकार आशीष टैगोर ने कहा कि पत्रकारिता में नैतिकता का विशेष महत्व है. उन्होने कहा कि पत्रकारिता वही कर सकता है जो संवेदनशील हो और जिसमें नैतिकता हो. वरीय पत्रकार मनीष उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि अपवादों को छोड़ कर आज भी समाज मे ऐसे पत्रकारों की कमी नही है जो समाज में सकारात्मक सोंच के साथ पत्रकारिता करते हैं.
वरीय पत्रकार राजीव मिश्र ने भी कहा कि पत्रकार पूरी निष्ठा व लगन से अपना काम करते हैं और समाज में घटित खबरों को लोगों के सामने लाने का काम करते हैं. गोष्ठि को पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, संजीत पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर वरीय पत्रकार चंद्रप्रकाश सिंह, नीरज सिन्हा, याेगेश प्रसाद, राजेश कुमार, विभूति नाथ सिंह, संजय प्रजापति, रूपेश कुमार, राहुल पांडेय, रामकुमार विश्वकर्मा, अभय प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमीत दास, निहित कुमार, सौरभ कुमार,डिपंल राजा, रौशन गुप्ता, दीपू कुमार, राहुल कुमार, संंतोष कुमार, पारस प्रसाद के अलावा जनसंपर्क कार्यालय के राकेश मिश्रा, सूर्य तनय सिंह व मुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.