लातेहार
डा चंदन सिंह ने किया सफल दंत प्रत्यारोपण

लातेहार। शहर के धर्मपुर रोड स्थित लीलावती डेंटल क्लिनिक के चिकित्सक डा चंदन सिंह ने शुक्रवार को सफल दंत प्रत्यारोपण किया है. उन्होने शहर के मानस पथ निवासी किरण गुप्ता (48) का दंत प्रत्यारोपण किया है. डा चंंदन की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
डा चंदन ने बताया कि दंत प्रत्यारोपण (Dental Implant) एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें कृत्रिम दांत (इम्प्लेंट) को जबड़े की हड्डी में लगाया जाता है. यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिनके दांत टूट गए हैं या जिन्हें निकालना पड़ा है. डा सिंह ने बताया कि यह खोये हुए दांतों की जगह लेने का एक दीर्घकालिक और स्थायी समाधान है. यह प्राकृतिक दांतों की तरह ही खाने, बोलने और मुस्कुराने में मदद करता है.
बता दें कि इससे पहले डा चंदन सिंह ने कई चटिल दंत शल्य चिकित्सा की है. डा सिंह टूटे जबड़ों का भी सफल आपरेशन कर चुके हैं. आज लातेहार में डा चंदन सिंह दंत चिकित्सक के रूप में एक प्रसिद्ध नाम है. यहां यह बता दें कि डा चंदन सिंह चतरा सांसद कालीचरण सिंह के लातेहार सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) हैं और सांसद श्री सिंह डा चंदन सिंह के कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं.



