लातेहार। जिले में एक टेंपो दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना जिले के बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव के उरांव टोला में विजय सिंह के घर के पास शुक्रवार की शाम की है. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे में टेंंपू पर सवार रमेश उरांव (32 वर्ष), पिता बनेश्वर उरांव, गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बरवाडीह सामुदायिक अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता बनेश्वर उरांव ने बताया कि रमेश अपने कुछ साथियों के साथ टेंपू से घूमने निकला था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.