लातेहार
भाजपा देश का सब कुछ बेचने पर तूली है: रामचंद्र सिंह


विधायक श्री सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस का 140 वीं स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा और ये इस मौक पर हर एक घर, पंचायत, प्रखंड, जिला में झंडोतोलन किया जा रहा है और कांग्रेस पार्टी के नीति व सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. उन्होने आगे कहा कि केंद्र की सरकार जंगल और पहाड़ तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं. अरावली पर्वत इसका उदाहरण है. अरावली की पर्वत को बचाना हम सब कांग्रेसियों की जिम्मेवारी है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा को 2029 के चुनाव में उखाड़ फेकने का संदेश दिया जा रहा है. युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी के योगदानों को भूलाया नहीं जा सकता है. आज हमें फिर से एक होकर इन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है.
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, हेसामूल अंसारी, मोती उरांव, अफरोज अंसारी, साजिद अंसारी, वाजिद अंसारी,अख्तर अंसारी, सुनील प्रसाद, मनोज पासवान, ज्योति प्रकाश दुबे, गुड्डू दुबे, फूलचंद यादव, माशूक अंसारी, अरुण यादव मुनिप यादव, सोनू, सकलदीप उरांव, पंकज उरांव, पुनीता देवी, मंजू देवी, धनंजय, इमरान अंसारी, दानिश, विमल लोहरा,प्रदीप, रविंद्र उरांव, सुनीता देवी सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.